![]() |
मोहन चन्द, कनिष्क प्रमुख चम्पावत (फ़ाइल चित्र) |
बनबसा। बिजली कटौती की वजह से बनबसा के लोगों ने विधुत विभाग के प्रति नाराजगी जतायी है। ज्ञात हो कि बनबसा क्षेत्र में कल रात्रि 12 बजे से सुबह 11 बजे के बीच लगभग 11 घण्टे बत्ती गुल रही। गर्म मौसम की मार झेल रहे लोगों की इस से खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा।
कनिष्ठ प्रमुख चम्पावत व जनप्रतिनि मोहन चन्द से मिली जानकारी के अनुसार बनबसा के ग्रामीण क्षेत्र देशीफार्म व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से लगभग 10 से 11 घण्टे रात से सुबह तक बिजली कटौती की जा रही है। रात के समय कटौती होने पर जनप्रतिनिधि मोहन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुये आगे कहा कि, बिजली विभाग से, इस संबंध में कई लोगों ने शिकायत की, लेकिन उनके द्वारा हर बार कोई बहाना बना कर ग्रामीणों की शिकायत को टाल दिया जाता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से कटौती के संबंध में जानकारी माँगने पर वह लाइन के खराब होने या ट्रिप होने की बात कह कर फोन काट देते हैं।
बिजली विभाग के इस रवैये से देशी फार्म और आसपास के ग्रमीण क्षेत्र की जनता में बहुत आक्रोश है। जनता जानना चाहती है कि आखिर रात में ऐसा क्या विशेष कार्य होता है, जिसको करने के लिये बिजली काटी जा रही है। मोहन चन्द ने विधुत विभाग से निवेदन किया है अगर किसी तरह की कटौती की जानी है तो कृपया बनबसा के ग्रामीण लोगों को इसकी पूर्वसूचना देने का कष्ट करें, अगर किसी कारणवश विभाग को कटौती करनी भी है तो उसे दिन के समय करना चाहिए, जनता बिजली विभाग की मनमानी को नहीं स्वीकार करेगी।
0 टिप्पणियाँ